पेंड्रा के तनिष्क जयसवाल बने चार्टर्ड अकाउंटेंट, जिले का किया नाम रोशन,तीसरे प्रयास में हासिल की बड़ी सफलता, परिवार और आशीर्वाद बना ताकत
युवाओं के लिए बने प्रेरणा — तनिष्क बोले, “मेहनत और धैर्य ही सफलता की कुंजी है”

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही
जिले के पेंड्रा के तनिष्क जयसवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा पास कर जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया है। हाल ही में घोषित परिणामों में तनिष्क ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की।
तनिष्क, पेंड्रा के व्यवसायी दिनेश जयसवाल और अंजू जयसवाल के बेटे हैं। बचपन से ही मेहनती और अनुशासित तनिष्क ने अपनी पढ़ाई में पूरा ध्यान दिया और हर असफलता को सीख में बदला। उन्होंने कहा, कि
“मेरी सफलता का श्रेय मेरी दादी-नानी के आशीर्वाद, माता-पिता के सहयोग और दोस्तों के समर्थन को जाता है।”
तनिष्क के पिता व्यवसाय करते हैं, जबकि उनकी माँ गृहणी है । उनकी बहन डॉ. आयुषी जयसवाल सिवनी सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और बहनोई डॉ. शिवम शिवहरे मेडिसिन में एमडी हैं।
रायपुर के दुर्गा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद तनिष्क ने लगातार मेहनत कर सीए परीक्षा पास की। उनकी यह उपलब्धि अब जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

