शिक्षक कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, आभूषण, नगदी और स्कूटी बरामद,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही


पेंड्रा थाना क्षेत्र में हाल ही में घटित शिक्षक कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और स्कूटी सहित कुल 99,000 रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। पेंड्रा थाना व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने इस प्रकरण को सुलझाया।

शासकीय शिक्षिका भावना बंछोर ने बताया कि वे 30 अप्रैल को अपने शासकीय क्वार्टर में ताला लगाकर बिलासपुर गई थीं। 5 मई की सुबह उन्हें पड़ोसी से सूचना मिली कि क्वार्टर का दरवाजा खुला है और स्कूटी गायब है। लौटने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और जेवर, नगदी तथा स्कूटी चोरी हो गई है। इस संबंध में थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 457, 380 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
मुखबिर की सूचना पर 7 मई को दो संदिग्ध — रोहित कोल और कृष्णकुमार सैनी, दोनों निवासी पेंड्रा — को बंधी-बचरवार मार्ग पर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने तीसरे साथी संतोष चंद्रा के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। बरामद सामग्रियों में पीली स्कूटी (CG31A3025), चांदी के बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण और ₹20,000 नगद शामिल हैं।

इस मामले के खुलासे में पेंड्रा थाना के उप निरीक्षक बुधराम साहू, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, और उनकी टीम — प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप, आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, महेन्द्र परस्ते, राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार और इंद्रपाल आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *