कलेक्टर ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण , चॉक डस्टर उठा ब्लैक बोर्ड पर किया गुणवत्ता परीक्षण
कलेक्टर श्रीमती लीना मंडावी ने मरवाही के स्कूलों व छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण — पढ़ाई, उपस्थिति और पोषण स्तर पर दिए सख्त निर्देश
शिक्षकों-बच्चों की उपस्थिति, पाठ्य पुस्तक-गणवेश वितरण, अध्ययन-अध्यापन के स्तर की जांच की
शिक्षकों को पालकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, बच्चों को होमवर्क देने एवं पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने के दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मरवाही विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लरकेनी, हाईस्कूल लरकेनी, शासकीय प्राथमिक शाला चुवाबहरा, शासकीय प्राथमिक शाला देवराज पारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रटगा, शासकीय प्राथमिक शाला बंशीताल एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल भर्रीडांड़ का निरीक्षण कर शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण, अध्ययन-अध्यापन का स्तर आदि की जांच की। उन्होंने सभी स्कूलों में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर कुल दर्ज बच्चों की संख्या, कुल पदस्थ शिक्षकों की संख्या तथा उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों की संख्या की जानकारी ली।

कलेक्टर ने माध्यमिक शाला लरकेनी में कक्षा आठवीं में गणित विषय की पढ़ाई कर रहे बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर वर्गमूल का सवाल हल कराकर, सातवीं कक्षा में विज्ञान का पढ़ाई कर रहे बच्चों से सौर मण्डल एवं छठवीं कक्षा में संस्कृत का पढ़ाई कर रहे बच्चों से संस्कृत का हिन्दी में अनुवाद कराकर उनके ज्ञान के स्तर की जांच की। उन्होंने प्रधान पाठक को शाला समय से 10 मिनट पहले आने, बच्चों को होमवर्क देने और बच्चों को लगन से पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईस्कूल लरकेनी में नवमी एवं दसवीं कक्षा के बच्चों से अंग्रेजी में टेन्स के प्रकार, अंग्रेजी शब्द का हिन्दी में अनुवाद एवं विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान की परख की।

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला चुवाबहरा, देवराज पारा एवं बंशीताल में बच्चों से हिन्दी का किताब पढ़वाकर और जोड़, घटाव, संख्याओं को घटते क्रम में, अंकों को शब्दों में लिखवाकर उनके भाषायी एवं गणितीय ज्ञान की परख की। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्रीडांड़ में बच्चों की कुल दर्ज संख्या, शिक्षकों की संख्या एवं उपस्थिति के संबंध में प्राचार्य से पूछताछ की। उन्होंने 11वीं एवं 12वीं कक्षा में कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों से भूगोल, इतिहास, विज्ञान आदि विषयों से संबंधित सवाल जवाब कर उनके पढ़ाई के स्तर की जांच की। उन्होंने बच्चों को रटकर नहीं बल्कि समझकर पढ़ाई करने कहा। साथ ही प्रधान पाठक और क्लास टीचर को सिलेबस के अनुसार पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड़ का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीक्षिका को छात्रावास की व्यवस्था के साथ ही छात्राओं को पढ़ाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों एवं छात्रावास का निरीक्षण के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र लरकेनी, आंगनबाड़ी केंद्र चुवाबहरा एवं आंगनबाड़ी केंद्र देवराज पारा का भी निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, उनके पोषण का स्तर एवं आंगनबाड़ी में उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं एवं गतिविधियों का अवलोकन किया।


