संविधान मजबूत हो ,स्थिर हो इसलिए हम अपनी पार्टी गठन किया है,संविधान अनुपालन कठोरता से पालन नहीं हो रहा है :- सर्व आदि दल

सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पन्नालाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा हां हम राष्ट्रीय दलों के वोट काटने के लिए प्रत्याशी खड़ा किया है

कोरबा संसदीय क्षेत्र से प्रशांत डेनियल हैं लोकसभा के प्रत्याशी

गोरेला पेंड्रा मरवाही

देश के राजनेतिक दल सामाजिक हिंसा के द्वारा एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाने का काम कर रहे हैं, राष्ट्रीय आदि दल इससे संतुष्ट नहीं है, हम इन दलों के वोट काट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे हमारा उद्देश्य राजनीतिक दलों को आगाह करना है । उक्त बातें राष्ट्रीय आदि दल के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने पेंड्रा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।

विधानसभा चुनाव में सर्व आदि दल ने छत्तीसगढ़ के 11 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि खड़ा कर 114000 वोटो को प्रभावित किया और इस बार सर्व आदि दल छत्तीसगढ़ के 5 संसदीय क्षेत्र बस्तर , कांकेर, जांजगीर-चांपा रायगढ़ और कोरबा में अपने प्रत्याशी खड़ा कर राष्ट्रीय दलों को चेतावनी दी है कि संविधान मैं छेड़छाड़ ना किया जाए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम ना करें, दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पन्नालाल ने कहा कि हमें मालूम है कि हमारी स्थिति इन राष्ट्रीय दलों के सामने नग्नय है, हम अपने सीमित संसाधनों के बीच इन राष्ट्रीय दलों को चुनौती देंगे, घर-घर जाकर डोर टू डोर अपना संपर्क बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे भले ही हमें वोट कटवा पार्टी के रूप में लोक स्वीकार करें ,परंतु हमारी उपस्थिति ही राजनीतिक दलों के लिए चुनौती है।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मरवाही विधानसभा के प्रशांत डेनियल को हमने अपना प्रत्याशी बनाया है हमको यहां जितने भी वोट मिलेंगे ईमानदारी और साक्षमता से हम चुनाव लड़ेंगे हमारे सामने दो बड़े राष्ट्रीय दल है परंतु उम्मीद है कि वक्त ऐसा आता है कि जो कुछ भी नहीं होता बहुत कुछ कर जाता है हमारा उद्देश्य न बीजेपी को हराना है ना कांग्रेस को बस एक उम्मीद है जो भी दल सत्ता में आए हमारी आवाज  सुने।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *