जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को दी गई भावभीनी विदाई,जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए थोड़ा और  मेहनत करने की जरूरत -जगदीश कुमार शास्त्री






संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में सहायक संचालक के रूप में पदस्थ हुए हैं जगदीश कुमार शास्त्री


जिले के शिक्षा विभाग में कुशल प्रशासनिक अधिकारी के अलावा सहज सरल इंसान के रूप में पहचान बनाई जगदीश कुमार शास्त्री ने




गौरेला पेंड्रा मरवाही


अपनी अपनी सहजता सरलता और विनम्रता के लिए शिक्षा विभाग में लोकप्रिय रहे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर में सहायक संचालक के रूप में स्थानांतरित किए जाने पर जिले के प्राचार्यों ने विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी।


इस अवसर पर स्थानांतरित जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अपनी विशेषताओं के कारण मुझे हमेशा याद रहेगा। भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र जितना सुंदर है यहां के लोग भी उतने ही अच्छे हैं। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिले का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए थोड़ा और मेहनत करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उन्होंने अपने ढंग से बेहतर करने का प्रयास किया जिसमें मुझे यहां के प्राचार्यों तथा शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह जिला कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में और सुधार लाएगा।

श्री शास्त्री ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मुझे यहां सभी से सहयोग मिला। यहां कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं जिले के लोग बहुत अच्छे हैं उन्होंने कहा युद्ध सैनिक लड़ते हैं परंतु हार और जीत का श्रेय कमांडर को मिलता है जो कुछ भी है जैसा भी है मुझे स्वीकार है। कार्यक्रम में उपस्थित एवं सांख्यिकी विभाग के उपसंचालक श्री पे पेद्रों ने भी अपना संबोधन दिया।विदाई समारोह के प्रारंभ में स्वागत भाषण वरिष्ठ प्राचार्य सुधीर जैन ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात जिले के प्राचार्य की ओर से उनका स्मृति चिन्ह पुष्प कुछ साल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया।


इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय सेमरा के प्राचार्य डॉ नरेंद्र तिवारी ने जगदीश कुमार शास्त्री को एक कुशल शिक्षा अधिकारी के साथ एक अच्छा इंसान बताया। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सकोला के प्राचार्य अक्षय नामदेव ने कहा कि शास्त्री जी एक सुलझे हुए अधिकारी के रूप में काम किया ।कभी किसी अधीनस्थ कर्मचारी को प्रताड़ित या अपमानित नहीं किया। उन्होंने हमेशा शिक्षकों का सम्मान रखा। उन पर किसी तरह का भ्रष्टाचार या लेनदेन का आरोप नहीं लगा यह बड़ी बात है। विदाई समारोह में कर्मचारी नेता सुरेंद्र सिंह गुरुकुल प्राचार्य आर एल मनहर, पीएन टंडन के ही पोर्ते आईपी श्रीवास्तव पेंड्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा गौरेला विकासखंड अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, मरवाही के विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल श्री सोनवानी का कर धनौली सत्यनारायण चौधरी प्राचार्य देवरी ने संबोधित किया।

विदाई समारोह का सफल संचालन नेवासा के प्राचार्य आर एल दयाल ने किया। विदाई समारोह के संयोजक जोगी सार के प्राचार्य बृजेश खरे सुधीर जैन के आर  दयाल एवं नरेंद्र तिवारी रहे जिसका सभी प्राचार्य ने साथ दिया। कार्यक्रम में अंधियार खोह के प्राचार्य संजीव शर्मा, भाड़ी के प्राचार्य सीमा सिंह पटेल, खोडरी की प्राचार्य सरिता राय, डाइट की उपप्राचार्य श्रीमती सिंह सहित बीआरसी पेंड्रा रामकुमार बघेल ,  जाटवर, मुकेश कोरी, जिला शिक्षा कार्यालय के सी के सिंह अरुण कछवाहा एवं जिले के प्राचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य नेव सा के आर दयाल सहित विभिन्न प्राचार्य ने गीतों  के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *