बिलासपुर में गीता प्रेस गोरखपुर की पहली पुस्तक दुकान का शुभारंभ 18 जुलाई को — आयोजनकर्ता कमल सोनी की पहल पर सनातन धर्म के प्रचार में ऐतिहासिक कदम

धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा नया पुस्तकालय केंद्र

बिलासपुर छत्तीसगढ़
बिलासपुर शहर में सनातन धर्म और आध्यात्मिक साहित्य के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। गीता प्रेस गोरखपुर की प्रथम पुस्तक दुकान का भव्य शुभारंभ आगामी 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार और आयोजक हैं — कमल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. सराफा एसोसिएशन एवं कार्यकारी अध्यक्ष, छ.ग. चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, जिनकी सतत कोशिशों से यह आयोजन संभव हो पाया है।

धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा नया पुस्तकालय केंद्र

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज चिंतक माननीय पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ  और विधायक अमर अग्रवाल  (बिलासपुर) शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथि होंगे  मंगतराय अग्रवाल जी, अध्यक्ष जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, तथा भगवताचार्य पं. दुर्गेश जी (अमसेना)।

तारीख: 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
समय: सायं 5:30 बजे से स्थान: सी-26, श्री श्याम सदर, सराफा मेन रोड, सदर बाजार, बिलासपुर

कमल सोनी अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन छत्तीसगढ़

कमल सोनी की पहल — धार्मिक साहित्य सेवा का नया अध्याय

कमल सोनी ने बताया कि गीता प्रेस की पुस्तक दुकान शहरवासियों के लिए रामचरितमानस, श्रीमद्भगवद्गीता, पुराण, उपनिषद, व्रत कथाएं और अनेक संस्कृत/हिंदी धार्मिक ग्रंथों की उपलब्धता को सहज बनाएगी।


उन्होंने कहा — “सनातन संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है, और यह पुस्तक दुकान इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।”

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *