अंधड़ पानी से जोगीसार में स्थित मतदान केंद्र का गिरा पंडाल, बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत

मौसम की अंगड़ाई से मतदाताओं को मिली धूप से राहत

अखिलेश नामदेव

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में चिलचिलाती धूप में भी मतदाता मतदान करने पहुंच रहे थे कि अचानक मौसम ने ऐसी अंगड़ाई ली की हल्की बारिश और बदली से मौसम सुहाना हो गया। दोपहर बाद हुए अचानक मौसम परिवर्तन से जहां मतदाताओं को धूप से राहत मिली वहीं मतदान कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी तथा राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को राहत मिली।

दोपहर बाद अचानक अंधड़ पानी के आने से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वनांचल ग्राम जोगीसार के सारिस ताल पारा में बिजली गिरने से एक साथ चार मवेशी मरे गये तथा आंधी तूफान में जोगीसार स्थित मतदान केन्द्र के पंडाल भी अस्त-व्यस्त हो गया। जिले के अन्य किसी हिस्से से और किसी तरह की जनधन के हानी की खबर नहीं मिली है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *