सड़क पर स्टंटबाजी युवक को पड़ी महंगी – 6500 का चालान, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू,यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती – पुलिस अधीक्षक सहजल राम भगत के निर्देश पर कार्यवाही , सहयोगी टीम ने निभाई अहम भूमिका
वायरल वीडियो पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई – पेंड्रा के निखिल कुशवाह पर शिकंजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही
वायरल वीडियो
मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उस पर 6500 रुपये का चालान ठोंकते हुए उसका मामला परिवहन विभाग को भेजा है, जहाँ उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी है।

शनिवार सुबह पेंड्रा दुर्गा चौक और पुरानी बस्ती के बीच रहने वाले निखिल कुशवाह पिता गोपाल कुशवाहा, निवासी तेंदुपारा, अपनी मोटरसाइकिल पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। किसी ने उनका फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने पर यातायात विभाग के सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला ने तत्काल संज्ञान लिया और युवक की पहचान कर जांच शुरू की।

पुष्टि होने पर पुलिस ने घर जाकर उस पर 184 एमवी एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग), 194(4) (बिना हेलमेट) एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की और 6500 रुपये का चालान थमाया। साथ ही युवक के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया।

इस कार्रवाई में एएसआई भगत, आरक्षक सुशांत वर्मा और विकास पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यातायात सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सहजल राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, योगी अधिकारी पुलिस श्याम सिदार लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएँ सामने आना सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है।

पुलिस अधीक्षक सहजल राम भगत ने कहा कि स्टंटबाजी सड़क पर अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालती है, इसलिए ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


