कांग्रेस प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं का दूर दूर तक जोगी कांग्रेस से कोई नाता नहीं : निर्माण जयसवाल
कांग्रेस प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं पर जोगी कांग्रेस के नेता का बयान

रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जोगी कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता के कांग्रेस प्रवेश के मामले में जोगी कांग्रेस के कोटा विधानसभा विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद पेंड्रा के
वरिष्ठ नेता निर्माण जयसवाल का बयान आया है, उन्होने कहा कि ये जिस इंद्रजीत नायक के jccj छोड़ कर कांग्रेस प्रवेश का दावा किया जा रहा है, उसका दूर दूर तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से कोई वास्ता नहीं है और ना ही ये jccj का प्राथमिक सदस्य है ना कोई किसी प्रकोष्ठ का पदाधिकारी आज तक इसे किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में ना देखा गया ना सुना गया

