त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अनुज शर्मा और राजा उपेंद्र बहादुर ने किया जोरदार प्रचार,फिल्मी अंदाज में मांगे वोट, जनता ने बजाई तालियां

छालीवुड सितारों की एंट्री से रोचक हुआ पंचायत चुनाव
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छालीवुड) के प्रसिद्ध अभिनेता और पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा ने चुनावी मैदान में उतरकर प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल गरमाया।

अनुज शर्मा के साथ राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 5 (जतवा छाप) से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में मतदाताओं से समर्थन मांगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार और प्रदेश के उप मुख्यमंत्रियों की योजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
अनुज शर्मा ने दिया प्रत्याशी की जीत का भरोसा

धरसींवा विधायक के साथ प्रचार करते हुए अनुज शर्मा ने जनता को संबोधित किया और राजा उपेंद्र बहादुर सिंह के समर्थन में जोरदार अपील की। उन्होंने कहा,
“पहली गारंटी मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में खड़े हैं, दूसरी गारंटी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार है, तीसरी गारंटी प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्री हैं, और अगर इसके बाद भी कोई शंका रहे तो मैं स्वयं अनुज शर्मा, आपका बेटा, राजा उपेंद्र बहादुर की गारंटी लेता हूं कि यह पूरी निष्ठा से आपकी सेवा करेंगे।”
फिल्मी अंदाज में मांगे वोट, जनता ने बजाई तालियां
अनुज शर्मा अपने फिल्मी अंदाज और संवाद शैली से मतदाताओं का दिल जीतते नजर आए। उनके भाषण पर जनता ने खूब तालियां बजाईं। उनकी उपस्थिति से चुनाव प्रचार में नया उत्साह देखने को मिला।
छालीवुड सितारों की एंट्री से रोचक हुआ पंचायत चुनाव

इस बार के पंचायत चुनावों में न सिर्फ राजनेता बल्कि फिल्मी सितारे भी प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। छालीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा की सक्रियता से मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्मी सितारों की चमक और बड़े नेताओं की गारंटी वोटों में कितना बदलती है और जनता अपने प्रतिनिधि के रूप में किसे चुनती है।
