विधायक मद से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में बनेगा छात्राओं के लिए सर्वसुविधायुक्त शौचालय

मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने विधायक मद से दी है पांच लाख की स्वीकृति

जिमनास्टिक के आधुनिकतम खेल उपकरणों की भी निकट भविष्य में मिलेगी सुविधा-प्रणव मरपच्ची विधायक मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव मरपच्ची ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में छात्राओं की मांग पर सर्व सुविधा युक्त शौचालय निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की स्वीकृति विधायक मद से की है। कलेक्टर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा 22 फरवरी को इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

बीते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जिले के सकोला तहसील में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के लिए मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची का आगमन हुआ था। विधायक जी को विद्यालय में लाने सुनील शुक्ला नान्हू महाराज (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा ने सेतु का काम किया ‌। मरवाही विधायक ने यहां विद्यालय की छात्राओं के बीच काफी समय बिताया तथा विद्यालय के शैक्षिक सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधि की जानकारी ली थी। छात्राओं ने ही जब विधायक मरवाही को बताया कि यहां से इस वर्ष 13 छात्राएं जिमनास्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने गई थी और हर वर्ष इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने जाती हैं परंतु यहां खेल सुविधा का अभाव है जिमनास्टिक के लिए जो खेल उपकरण एवं सुविधाएं हैं वह अत्यंत निम्न स्तर की है।

विधायक प्रणव मरपच्ची ने छात्राओं के साथ जाकर विद्यालय में स्थित जिमनास्टिक हाल तथा खेल उपकरणों का निरीक्षण किया था तथा उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया था कि वह शीघ्र शासन स्तर पर प्रयास करके यहां जिमनास्टिक खेत उपकरणों की अत्यंत आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इसी दौरान छात्राओं द्वारा विधायक को जानकारी दी गई की विद्यालय में शौचालय का नितांत अभाव है तथा जो भी शौचालय अभी है वह अत्यंत जर्जर एवं अनुपयोगी हालत में है इसके बाद विधायक ने छात्राओं एवं प्राचार्य के साथ जाकर शौचालय एवं पूरे परिसर का निरीक्षण किया। विधायक प्रणव मरपच्ची ने महसूस किया कि वास्तव में विद्यालय में छात्रों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है इसके बाद उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया था कि वे इस समस्या के समाधान एक महीने के भीतर करने का प्रयास करेंगे। विधायक ने इस विषय पर संवेदनशीलता बरतते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में विधायक मध्य से सर्व सुविधा युक्त शौचालय निर्माण हेतु पांच लाख की स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्माण कार्य के लिए कलेक्टर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में 22 फरवरी को कार्यदेश भी जारिक कर दिया है इसलिए आज से उम्मीद की जा रही है कि आगामी तीन-चार महीने के भीतर ही विद्यालय में सर्व सुविधा युक्त रनिंग वाटर सहित शौचालय का निर्माण हो जाएगा तथा छात्रों की एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। समस्या के समाधान के लिए विधायक प्रणव मरपच्ची द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य अक्षय नामदेव छात्र प्रतिनिधि लवली मरावी सानया वाकरे, सुषमा श्याम, रिया ओट्टी, संध्या केवट सहित शाला परिवार ने विशेष आभार व्यक्त किया है।

विद्यालय में शीघ्र उपलब्ध होगा जिम्नास्टिक के आधुनिकतम खेल उपकरण

सुनील शुक्ला नान्हू महाराज प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा ने जानकारी दी की मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के विशेष प्रयासों से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में जिमनास्टिक से संबंधित खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए तथा छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए शीघ्र आधुनिकतम खेल उपकरणों की व्यवस्था कराई जा रही है तथा इसके लिए शासन स्तर पर विधायक जी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *