प्रेम का इजहार कराने युवती चढ़ी हाई टेंशन टावर पर

युवक के समझाइस के बाद उतरी टावर से पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई

पेंड्रा के कोडगार गांव में हाईटेंशन टावर पर शाम युवती चढ़ गई उसे मनाने एवं उतारने उसका साथी युवक भी टावर में चढ गया, टावर पर ही लगभग आधे घंटे की आपसी बातचीत के बाद युवती- युवक के साथ टावर से नीचे उतरने को तैयार हुई मामला प्रेम प्रसंग का जान पड़ता है, पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को पूछताछ के लिए थाने ला रही…

युवती चढ़ी टावर पर

https://youtu.be/_ePd3E9QOU4

पुरानी फिल्मों में पानी की टंकी में चढ़कर प्रेम का इजहार करने का मामला देखा है, उसी की तर्ज पर पेंड्रा के दूरस्थ गांव कोडगार में एक युवती जो गौरेला के के नेवरी नवापारा की बताई जा रही है 2 दिन पहले पेंड्रा के कोडगार गांव में युवक शिवमंगल सिंह के घर पहुंची… 2 दिन युवती शिवमंगल सिंह के साथ ही रही गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों में मामूली तनातनी हुई इसके बाद युवती दूर खेत में हाईटेंशन के टावर में चढ गई , टावर के शीर्ष में जाकर बैठ गई… हाईटेंशन टावर पर युवती को चढ़ा देख ग्रामीणों को धीरे धीरे टावर के चारों और भी लग गई इस बीच युवक शिवमंगल सिंह भी टावर पर चढ़ गया और उसे नीचे उतारने की कोशिश में लगातार बात करता रहा धीरे से वह दोनों टावर के मध्य में आ कर बैठ गए और कुछ देर आपस में चर्चा की मान मनुव्ल हुआ … और युवक-युवती टावर उतर गए ,इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई… और दोनों को पूछताछ के लिए पेंड्रा थाना लेकर आ रही है हाईटेंशन पावर में विद्युत प्रवाह लगातार जारी था राहत देने वाली बात यह थी की विद्युत का प्रवाह होने के बावजूद कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई… और अब पुलिस पड़ताल के बाद पूरी मामले का खुलासा होगा….

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *