दो बी ई ओ काम करेंगे गौरेला विकासखंड में ! चार साल पहले हटाए गए बी ई ओ गिरीश चंद्र लहरे हाई कोर्ट बिलासपुर के निर्देश के बाद बी ईओ का प्रभार लेने पहुंचे
गौरेला बी ई ओ ऑफिस के आवक जावक लिपिक ने डाक लेने से किया इंकार कहा- साहब ने मना किया है

गोरेला पेंड्रा मरवाही
हाई कोर्ट बिलासपुर के डबल बेंच द्वारा पारित आदेश के परिपालन में गौरेला विकासखंड के बीईओ का पदभार ग्रहण करने गिरीश चंद्र लहरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला पहुंचे। हालांकि यहां डॉक्टर संजीव शुक्ला पहले से ही बी ई ओ के पद पर पदस्थ हैं ऐसे में अब वर्तमान स्थिति में गौरेला विकासखंड में दो बीईओ काम करेंगे।
इस संबंध में बीते 17 सितंबर 2024 को गिरीश चंद्र लहरे व्याख्याता ने प्राचार्य शा.उ.मा.वि. पकरिया विकासखंड गौरेला को सूचित करते हुए लिखा है कि वे हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार विकास खण्ड गोरेला पूर्व पद पर कार्य में उपस्थिति होने जा रहे हैं उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के युगल पीठ में पारित आदेश दिनांक 14. 08.2024 को पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि माननीय उच्ब न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के युगल पीठ में पारित आदेश दिनांक 14.08.2024 WA 507/2024 एवं 511/2024 के द्वारा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ (प्रथम तल, सी खण्ड, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर) का आदेश क्रमांक/स्था.1/ई संवर्ग / 2020/944 अटल नगर नवा रायपुर 15.09.2020 के आदेश को निरस्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक एफ 2-27/2019/20-दो नवा रायपुर दिनांक 22.08.2019 को यथावत रखते हुए उसी पद पर कार्यरत रहने हेतु निर्देशित किया गया है अतः माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के युगल पीठ में पारित आदेश दिनांक 14.08.2024 के परिपालन में मैं आज दिनांक 17.09.2024 को मध्यान्ह पश्चात् अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला जा रहा हूं।

उन्होंने इसकी सूचना महाधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ ,सचिव, छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर , लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर,
आयुक्त बिलासपुर संभाग (राजस्व) बिलासपुर छ.ग.

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छ.ग.
कलेक्टर महोदया, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही,जिला शिक्षा अधिकारी, गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही
,अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पेण्ड्रारोड
,प्राचार्य / आहरण संवितरण अधिकारी, शा.उ.मा.वि. जोगीसार को गिरीश चन्द्र लहरे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड गौरेला के रूप में दी है। इस तरह गौरेला विकासखंड में अब डॉक्टर संजीव शुक्ला और गिरीश चंद्र लहरी के रूप में दो बीईओ पदस्थ हो गए हैं।

