पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल , एक पेड़ मां के नाम 2.0″ : डोंगरिया में होगा जिला स्तरीय वृहद पौधारोपण कार्यक्रम


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 


जिले को हरित, स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी पहल की जा रही है। “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों में 100-100 पौधों का वृहद स्तर पर रोपण किया जाएगा।

इस अभियान का शुभारंभ दिनांक 09 जुलाई 2025, बुधवार को प्रातः 11 बजे विकासखण्ड मरवाही के ग्राम डोंगरिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में समस्त विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवी संगठन हिस्सा लेंगे,

जिले के प्रत्येक गांव में 100 पौधों का रोपण,
जन-सहभागिता पर आधारित पर्यावरणीय अभियान ,जिला पंचायत के सहयोग से संचालित कार्यक्रम
डोंगरिया से होगी शुरुआत, सभी विकासखंडों में होगा क्रियान्वयन

पर्यावरण की रक्षा, मां को समर्पण की भावना से प्रेरित इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की है।

जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा सभी नागरिकों को इस पुनीत अभियान में सहभागी बनने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *