उपेंद्र बहादुर सिंह बने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा ने समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारो की सूची का इंतजार

गौरेला पेंड्रा मरवाही पंचायत चुनाव



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिले में होने वाले जिला पंचायत चुनाव के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह (पेंड्रा गढ़ी) को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।

गौरतलब है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्तित्व में आने के बाद यह पहला मौका होगा जब जिला पंचायत का चुनाव अलग रूप में हो रहा है। अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पहले ही आरक्षित हो चुकी है, ऐसे में जिले की एकमात्र अनारक्षित मुक्त सीट (क्षेत्र क्रमांक 5) के लिए कई दिग्गज नेता अपनी दावेदारी जता रहे थे।



भाजपा प्रदेश संगठन ने संभागीय कोर कमेटी की अनुशंसा पर उम्मीदवारों का चयन किया। जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

बीजेपी के कई दिग्गज थे दौड़ में

क्षेत्र क्रमांक 5 से टिकट के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता प्रयासरत थे। यह सीट जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है, क्योंकि यहीं से जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदारी मानी जा रही है।



भाजपा द्वारा उपेंद्र बहादुर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब सभी की निगाहें कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हैं, जो इस मुकाबले को और दिलचस्प बना सकती है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *