मतदाता जागरूकता अभियान: जिला निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम मतदान पर पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित,मरवाही नगर पंचायत में अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो यूनिट्स का उपयोग किया जाएगा

निकाय चुनाव गौरेला पेंड्रा मरवाही



जिले में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से मतदान प्रक्रिया पर पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन अरपा सभाकक्ष में किया गया, जिसमें पत्रकारों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी गई।


निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीला कमलेश मांडवी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि ईवीएम के उपयोग को लेकर मतदाताओं में जो भी संशय हैं, उन्हें दूर करना आवश्यक है। इसलिए इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से पत्रकारों को मतदान प्रक्रिया की सटीक जानकारी दी गई, ताकि वे इसे जन-जन तक पहुंचा सकें और मतदाताओं को जागरूक कर सकें।

ईवीएम यूनिट्स की संरचना एवं मतदान प्रक्रिया



कार्यशाला के दौरान डिप्टी कलेक्टर सौम्या चंद्राकर और मास्टर ट्रेनर अंबुज मिश्रा ने ईवीएम मशीन और मतदान प्रक्रिया का डेमोंस्ट्रेशन (प्रायोगिक प्रदर्शन) करवाया।

गौरेला और पेंड्रा नगर पालिका चुनावों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की संख्या कम होने के कारण एक ही ईवीएम यूनिट तैयार की गई है।

मरवाही नगर पंचायत में अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो यूनिट्स का उपयोग किया जाएगा


पहली बैलट यूनिट में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे।
दूसरी बैलट यूनिट पार्षदों के लिए रहेगी।


मतदान में वीवीपैट (VVPAT) का उपयोग नहीं होगा, बल्कि उसकी जगह कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जाएगा।

यदि किसी तरह का संशय उत्पन्न होता है, तो कंट्रोल यूनिट में लगी मेमोरी चिप के माध्यम से मतदान की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।


पत्रकारों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण


कार्यशाला में पत्रकारों को ईवीएम यूनिट के जरिए मतदान प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाने के लिए डेमोंस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान मतदान की पूरी प्रक्रिया को वैध तरीके से समझाया गया, जिससे वे आम जनता को सही जानकारी देने में सहायक साबित हो सकें।

पत्रकारों से अपील: मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दें


निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर ने पत्रकारों से अपील की कि वे ईवीएम और मतदान प्रक्रिया से संबंधित सही जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह कार्यशाला इस उद्देश्य से आयोजित की गई कि मतदाता बिना किसी संशय के अपने मतदान अधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सकें।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *