जनता से दूर रहने वाली निष्क्रिय परिवारवादी नेता को सांसद बनाने से क्या फायदा-सरोज पांडे सांसद प्रत्याशी कोरबा लोकसभा

साल में मिले 5 करोड़ का कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत करती क्या थी नहीं है हिसाब

देश के विकास एवं एकता एवं अस्मिता के लिए नरेंद्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी-सरोज पांडे

अखिलेश नामदेव

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने कोरबा की वर्तमान सांसद ज्योत्स्ना महंत को निष्क्रिय सांसद बताते हुए कहा कि जनता विचार करें की ऐसे सांसद से क्या फायदा जो ना तो क्षेत्र का विकास करता हो, और ना ही आता जाता हो, जिसके पास ना तो सांसद मद की सालाना 5 करोड़ की राशि का हिसाब किताब हो। ऐसे सांसद चुनाव जीतने के बाद जो जनता के सुख-दुख में भागीदार न हो उससे जनता को कोई भला नहीं होने वाला।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पौराणिक एवं पुरातात्विक ग्राम धनपुर में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की वर्तमान सांसद ज्योत्स्ना महंत पर तीखे प्रहार किया। उन्होंने सांसद ज्योत्स्ना महंत का नाम लेते हुए कहा कि क्या आपने इन्हें कभी लोकसभा में क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सवाल पूछते हुए देखा है क्या यह कभी किसी के सुख-दुख में आपके गांव में आई है किसी की शादी या किसी की छठी में आती है इसके बावजूद इन्हें संसद क्यों बनना चाहिए जनता को इस पर विचार करना चाहिए तथा इनसे 5 साल में मिली सांसद मद की राशि का हिसाब किताब पूछना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री देश के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। वे सबके साथ सबका विकास की भावना के साथ गांव के गरीबों किसानों एवं युवाओं बहनों सब की चिंता कर रहे हैं यदि उन्होंने इस देश के लिए काम किया है तो भाजपा का लक्ष्य अबकी बार 400 पार के लिए आप सभी कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी चुनाव जीत कर जीतेंगे। सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है देश में जहां कांग्रेस में पहले इंदिरा गांधी फिर राजीव गांधी फिर सोनिया गांधी फिर राजीव राहुल गांधी प्रियंका गांधी और अब उनके बच्चे भी बड़े हो रहे हैं इसी तरह कोरबा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में भी हो रहा है अभी जोशना महंत है उसके पहले उनके पति चरण दास महंत थे उसके पहले उनके पिता बिसाहू दास महंत। ऐसे परिवारवादी लोग मोदी जी पर प्रश्न उठते हैं कि उनके परिवार नहीं है परंतु उन्हें पता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार इस देश की 140 करोड़ जनता है जिनके हित और कल्याण के लिए मोदी जी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इसके पहले पालक संसद के रूप में क्षेत्र में आती जाती रही है तथाइस अब लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है मुझे सांसद बनाकर आप मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं आप सबकी जवाबदारी है कि आप एक मतदाताओं से मिले उन्हें बताएं कि क्यों नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना जरूरी है उन्होंने कहा कि मैं कल जनकपुर क्षेत्र में थी इसके पहले रामपुर गई थी आज मरवाही में हूं तथा कोरबा जा रही हूं 15 लाख मतदाताओं से संपर्क करना मेरे लिए कठिन है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप अपने आप को कमल छाप का प्रत्याशी बनकर मतदाताओं के पास जाएं तथा भाजपा को वोट करने के लिए कहें।


धनपुर में आम सभा के पूर्व भाजपा की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने धनपुर स्थित श्री आदिशक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट धनपुर में जाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया तथा मंदिर के विकास कार्यों की जानकारी ली। कहां है आयोजित आमसभा में मरवाही के विधायक प्रणव मरपच्ची भाजपा अध्यक्ष कन्हैया लाल राठौर मंडल अध्यक्ष , राकेश चतुर्वेदी,मरवाही किशन सिंह ठाकुर सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रमुख भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *