जब आप एक मुकाम पर पहुंच जाते है तो वह दूसरे सफर का आगाज़ होता है:- भावना गुप्ता आईपीएस

फौज नौकरी नहीं, जीवन जीने का तरीका है :- मेजर ऋचा चक्रवर्ती

पैर ज्यादा फैलाए चादर बड़ी करने का प्रयास करे :-प्रिया गोयल

समर्थ महिला जागृति समिति का गौरव सम्मान समारोह

गौरेला पेंड्रा मरवाही

व्यक्ति के जीवन में हर दिन चुनौती होती है, सीखने का कोई अंत नहीं होता, हर दिन कुछ नया सीखिए, उससे निश्चित रूप से आप भीड़ से अलग होंगे… उक्त बातें जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने समग्र महिला जागृति समिति के द्वारा आयोजित गौरव सम्मान कार्यक्रम में कहीं ।

भावना गुप्ता आईपीएस

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आगे कहा कि जीवन कोई भी उपलब्धि तब नही मिलती जब आप किसी और जीतते हो, विजय तब प्राप्त होती है आपके अंदर की प्रतिक्षण की आवाज़ जब आपको कहती हैं कि आप नही कर सकते, और जब आपको कहती हैं आप नही कर सकते और जब आप उसे हरा देते है , प्रतिदिन का लक्ष्य रखिए उसे प्राप्त करिए बड़े बड़े लक्ष्य रखने की आवश्यकता नहीं, श्रीमती भावना गुप्ता ने वेब सीरीज चंदू चैंपियन और 12th फेल मूवी का उल्लेख करते हुए उसमें बताए गए संघर्ष का उदाहरण देते हुए उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया कहां की लक्ष्य कोई बड़ा नहीं होता बस सतत प्रयत्न करने की आवश्यकता है।

मेजर ऋचा चक्रवर्ती

वही क्षेत्र की प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक स्कूल शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर फिर मेजर बनी ऋचा चक्रवर्ती ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि मैं एक हिंदी मीडियम की छात्रा होने के कारण अपने एमबीबीएस की पढ़ाई और सेना में अंग्रेजी माध्यम को चुनौती नहीं माना प्रारंभ में जरूर दिक्कत आई परंतु धीरे-धीरे सभी चीज माता-पिता के मार्गदर्शन पर पूरी होती चली गई मेजर ऋचा चक्रवर्ती ने कहा कि आपको जब तक कोई चीज हिट नहीं करेगी आप मेहनत नही करोगे और जब मेहनत नहीं करोगे तो सफलता नहीं मिलेगी, मेजर ऋचा चक्रवर्ती ने कहा कि फौज की नौकरी कोई नौकरी नहीं है वह एक जीवन जीने का तरीका है यहां कोई भी चीज अपने बस में नहीं है, मन और शारीरिक क्षमताएं असीमित है बस जुनून की जरूरत है व्यक्ति के जीवन में परिस्थितियों देखकर नहीं आती बस उन्हें हमें सामना करना आना चाहिए।

गौरव सम्मान में जिले की संयुक्त कलेक्टर नेहा गोयल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि कहावत बनी है कि पैर उतना ही फैलाए जितनी बड़ी चादर हो परंतु मेरा मानना यह है पर जितना पैर फैलाना है फैला लीजिये चादर बड़ी हो जाएगी,अपना गोल को बडा रखिए सफलता मिलेंगी , इसके अलावा पुलिस सेवा कि निकिता तिवारी का भी  गौरव सम्मान किया गया।

नारी शक्ति और नारी का सम्मान के कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की समग्र जागृति महिला समिति द्वारा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिले की महिला शक्ति के गौरव सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजन के अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना एवं पूजा का कार्यक्रम के बाद संस्था की सचिव मीना शर्मा ने स्वागत उद्बोधन करते हुए क्षेत्र के गौरव के रूप में नारी शक्ति का परिचय कराते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बताया कि ऐसे प्रतिभावान नारी शक्ति का सम्मान करने का उद्देश्य उनसे प्रेणना लेना है ।

गौरव सम्मान के अवसर पर क्षेत्र की गौरव नारी शक्तियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया,कार्यक्रम में कार्यक्रम में संस्था के समस्त स्टाफ, समर्थ जागृति महिला समिति के सदस्य लक्ष्मी अग्रवाल अध्यक्ष, मीना शर्मा सचिव, शिल्पा जैन, कोषाध्यक्ष, सत्यभामा,  शिवानी जलान , रचना जायसवाल  ज्योति शुक्ला,गुलाब द्विवेदी , निशा पाण्डेय, रुपा पोद्दार, रेखा राजपूत, विद्या राठौर, ऋचा जैन
स्वपनिल पवार  नीलम गुप्ता उपस्थित रहे, आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य वी के वर्मा द्वारा किया गया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *