कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी का कुबापारा व आमाडोब दौरा: बैगा परिवारों की सुनी समस्याएं, बच्चों की शिक्षा-स्वास्थ्य पर दिया जोर



चौपाल, निरीक्षण और योजनाओं की सौगात से सुदूर वनांचल में जागी उम्मीद की किरण



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही


जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले बैगा परिवारों की समस्याओं को सुनने और उनकी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज ग्राम पंचायत आमाडोब के कुबापारा बैगा बसाहट का दौरा किया। उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, प्रमाण पत्र, राशन जैसी समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने आमाडोब में स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा समर्पणपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने जानकारी दी कि लगभग 15 वर्ष पूर्व लोरमी तहसील से विस्थापित 22 बैगा परिवारों को कुबापारा में बसाया गया था। आज भी उनके वन अधिकार पत्रों में “मुंगेली” जिला अंकित है। इसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में संशोधित करने हेतु वन अधिकार समिति से अनुमोदन प्राप्त कर प्रस्ताव SDM को भेजने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए गए।



उन्होंने संबंधित विभागों को पक्का सड़क निर्माण, कुंआ निर्माण, भूमि समतलीकरण, सौर सुजला योजना के तहत विद्युतीकरण, फेंसिंग व नेट कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग द्वारा सभी बैगा परिवारों को अरहर और कोदो बीज के मिनी किट वितरित किए गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में बीपी, शुगर और एचबी की जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं।



कलेक्टर ने आमाडोब क्षेत्र के प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र छोटकीरेवार और आदिवासी बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाठ्यपुस्तक वितरण, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण स्तर और स्कूल में साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की।

बच्चों से पढ़ाई, पहाड़ा और किताबों से पाठ सुनकर उनके ज्ञान स्तर की जांच की। शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि पालकों से लगातार संपर्क कर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने पुराने किचन शेड और भवन के नवीनीकरण के लिए समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।


इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम ऋचा चंद्राकर, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जनपद सीईओ शुभा दामोदर मिश्रा, सरपंच सुरंजना आयाम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



यह दौरा वनांचल के बैगा समुदाय और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में प्रशासन की समर्पित, संवेदनशील और परिणामोन्मुख पहल को दर्शाता है। इससे न केवल जनविश्वास बढ़ा है, बल्कि शासन की योजनाएं जमीन पर उतरती हुई भी नजर आई हैं।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *