जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जोगी) में शामिल

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के समक्ष लिया पार्टी में प्रवेश

कांग्रेस पार्टी पर लोरमी की जनता एवं स्वयं के साथ छल करने का लगाया आरोप

अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की टिकट पर लोरमी से हों सकते है सागर सिंह बैस प्रत्याशी

अखिलेश नामदेव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव डेक्स 2023

सागर सिंह बेस मुंगेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस की टिकट वितरण नीति से नाराज मुंगेली जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में प्रवेश कर लिया है। गौरेला के जोगी निवास में बंद कमरे में हुईं जोगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से वार्ता के बाद गुलाबी गमछा पहना कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में अपने समर्थकों के साथ कांगेस प्रवेश किया है। सागर सिंह बैंस ने कांग्रेस पर लोरमी की जनता एवं स्वयं के साथ छल करने का आरोप लगाया है तथा कहा है कि वह लोरमी क्षेत्र की जनता के मान सम्मान के लिए लोरमी से विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ेंगे।

सर्मथको के साथ सागर सिंह बेस

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट वितरण के साथ विरोध एवं बगावत के सुर तेज होने लगे हैं ।विधानसभा निर्वाचन में नामांकन दाखिल से पूर्व विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों के टिकट से वंचित टिकाथार्थी अन्य दलों में प्रवेश कर रहें है। कल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी स्पष्ट कहा था कि राष्ट्रीय दलों के वंचित योग्य लोगों को हम अवसर देंगे। पिछले एक दशक से मुंगेली जिले में कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय एवं पिछले 5 साल से मुंगेली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सागर सिंह बैस ने टिकट वितरण से नाराज होकर कांग्रेस की राजनीति को अलविदा कह दिया है। सागर सिंह भैंस लगातार कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे और इस बार उम्मीद थी कि उन्हें लोरमी विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाएगा परंतु इन से इतर कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर के प्रत्याशी थानेश्वर साहू जो पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है उनको अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है ऐसे में सागर सिंह बैस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पैराशूट प्रत्याशी उतारकर सीटों का सौदा कर रही है । मुझ जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उपेक्षा की गई।

सागर सिंह बेस का आरोप

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी में शामिल होने के बाद सागर सिंह बैंस ने तीखे तेवर से कांग्रेस पार्टी पर लोरमी की जनता के साथ लगातार चल करने का आरोप लगाया है तथा कहां है कि वह सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या लोरमी की धरती बांज हो गई है 38 लोग कांग्रेस की टिकट चाहते थे परंतु कांग्रेस पार्टी ने किसी स्थानिक कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट देने की बजाय जातिगत आधार पर टिकट देकर लोरमी की जनता को नाराज किया है उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2013 से लोरमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे परंतु वर्ष 2013 में भी उन्हें टिकट नहीं दी गई उसके बावजूद भी पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी का काम करते रहे जिसके कारण उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली का अध्यक्ष बनाया गया। सागर सिंह भैंस ने कहा कि लोरमी की पूरी जनमानस एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं तथा मैं उनसे पूछ कर ही कांग्रेस छोड़ा हूं लोरमी क्षेत्र के लोग भी मानते हैं कि मेरे साथ लगातार चल किया जा रहा है। इस चल का बदला इस विधानसभा चुनाव में लोरमी की जनता लेगी और मुझे समर्थन देगी।


मै लगातार पार्टी में 10 सालों विषम परिस्थितियों में पार्टी के साथ काम किया मेरी और स्थानीय कार्यकर्ताओ की उपेक्षा की गई है, इसलिए कांग्रेस से मिलती-जुलती विचारधारा और अजीत जोगी की छत्तीसगढ़िया पार्टी से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में प्रवेश कर रहा हूं और पार्टी अध्यक्ष ने आस्वस्थ किया है, कि मुझे उचित जिम्मेदारी दी जाएगी और पार्टी में पूरी निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में लोरमी सीट विधानसभा सीट जीताकर लाऊंगा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *