अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की कार्यवाही, 05 आरोपी गिरफ्तार, 07 मोबाइल, 02 चारपहिया वाहन समेत 1.6 क्विंटल गांजा बरामद

अंतर्राज्यीय तस्करों समेत गांजा पार कराने हेतु पायलटिंग करने वाले और लोडिंग के लिए आदमी दिलाने वाले गिरोह का सरगना और सदस्य हुए गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही

पुलिस को गांजा तस्करी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, गांजा तस्करी करते दो आरोपी सहित गांजा लोड वाहन की पायलेटिंग करते तीन आरोपी सहित 7 मोबाइल और दो वाहन पुलिस ने जप्त किए हैं, कु ल जप्त माल की कीमत 53 लाख रुपए आकी गई है जी पी एम पुलिस को यह सफलता लगभग 4 महीने बाद हाथ लगी है।

उड़ीसा के मलकानगिरी से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं मध्य प्रदेश के इलाके में गांजा खपाने का पुराना गांजा तस्करी रूट है जिसमें बड़ी-बड़ी कार्यवाहियां हुई है पर लगभग पिछले चार-पांच महीना से गांजे की कोई बड़ी कार्यवाही जिले में देखने को नहीं मिल रही थी इसी बीच राज्य के गृह मंत्री ने भी गांजा तस्करी पर बयान देते हुए कहा था कि अब गांजा तस्करों की खैर नहीं है उसके बाद आज गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गांजा तस्करी में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले तुलसी शर्मा और शक्ति जिले के उदय कुमार को गांजा तस्करी करते वाहन समेत रंगे हाथों पकड़ लिया वही गांजा तस्करी वहां की पायलटिंग करते शक्ति जिला के ही उत्तराखंड अनुज आदि अरुण चंद्र को ब्रेजा वाहन समेत गिरफ्तार किया यह सभी तस्कर छह बोरियों में गांजा भरकर मलकानगिरी क्षेत्र से ला रहे थे तभी मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इन्हें धर दबोचा गांजा तस्करों के पास से लगभग 32 लाख रुपए कीमत के गांजा समेत दो वाहन जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपए है एवं 1 लाख रूपये कीमत के 7 मोबाइल जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अन्य सूत्रों को भी तलाशा जा रहा है इनके बैंक के ट्रांजैक्शन की भी पड़ताल हो रही है इनके पास पैसा कहां से आता था किसे देते थे इन सभी पहलुओं का भी पड़ताल किया जा रहा है

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *