नशे के कारोबारी अपनी दुकान समेट लें , नशे की एक कड़ी भी पकड़ में आएगी पूरी चैन नेस्तनाबूत कर दी जाएगी :- विजय शर्मा गृह मंत्री छ.ग.

पत्रकारों को गांजा तस्करी का आरोप लगाकर पकड़ा गलत, जॉच का विषय:- गृह मंत्री

ज्वालेश्वर महादेव  जलाभिषेक करने पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जलेश्वर महादेव का दर्शन कर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित देश में खुशहाली की प्रार्थना की है ,उन्होंने जलेश्वर महादेव से दर्शन के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश राष्ट्रवादी रहे सनातनी रहे मेरा सौभाग्य है कि एक कांवरिया के नाते मैं  भगवान जलेश्वर महादेव , मां नर्मदा का दर्शन प्राप्त किया है.. भूपेश बघेल द्वारा भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री महेश कागडा पर नक्सली संगठन के साथ साठगाठ के आरोप लगाए जाने पर गृहमंत्री ने कहा है कि भूपेश बघेल चिंता ना करें जिनके जिनके नाम सामने आएंगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी।दंतेवाड़ा में रेत माफिया को पकड़ने गए चार

पत्रकारों गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करने के मामले में कहां की जांच का विषय है, अगर पत्रकारों के साथ ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है,बस्तर आईजी से बातचीत की है.. बदलते टेक्नोलॉजी के बीच पुलिस की नई भर्ती प्रक्रिया के संबंध में प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में फोरेंसिक साइंस का ब्रांच खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है , रायपुर के रवि शंकर यूनिवर्सिटी में इसकी बातचीत चल रही है.. छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस कटिबध है जहां भी आवश्यक होंगे चेक पोस्ट खोले जाएंगे मीडिया के माध्यम से उन सभी तस्करों को ताकि दी जाती है कि नशे के कारोबार को वह भूल जाए.. गृहमंत्री ने स्वीकार किया है कि नक्सली दो डीआरडीओ में बट रहे हैं जो सूचनाओं स्थान स्तर पर आ रही है स्थानीय लोग उनके आईडी ब्लास्ट से मारे जा रहे हैं अब लोग नहीं चाहते हैं नक्सलियों के बीच रहना वह किसी तरह फंसे हुए हैं परंतु निकालना चाहते है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन की उपरांत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से आए कांवड़ियों से मुलाकात की और उनसे कुशल क्षेम पूछा , सावन के महीने में मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल भरकर लाखों श्रद्धालु जलेश्वर महादेव जलाभिषेक करने जाते हैं कांवरिया पैदल यात्रा कर जलाभिषेक करते हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के इस बार 999 समितियो ने दर्शन किया है.. इस दौरान कांवड़ियों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था कवर्धा सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अनेक भक्त उनकी व्यवस्था करते हैं ।

गृहमंत्री विजय शर्मा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मझगवा गांव में संचालित फोर्स एकेडमी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया फोर्स एकेडमी के सदस्यों से मुलाकात कर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने से ऊर्जावान युवक युवतियों की फौज तैयार हो रही है , फोर्स एकेडमी  इस दिशा पर बेहतर काम कर रही है।

गृहमंत्री विजय शर्मा की ज्वालेश्वर महादेव यात्रा पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ,पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल,एसडीओपी दीपक मिश्रा, निरीक्षक सनीप रात्र ,सौरभ सिंह, नवीन बोरकर सहित जिले का राजस्व एवं पुलिस महकमा मौजूद रहा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *